¡Sorpréndeme!

हिंदूवादी नेताओं के साथ FIR कराने पहुंची रेखा नागपाल

2020-06-03 17 Dailymotion

आगरा‌ थाना रकाबगंज के बाहर बु्धवार को हिंदू महासभा के कार्यकर्ता रेखा नागपाल ने मीडिया से बातचीत में कहा की 1 जून को उनके साथ मारपीट की गई थी। उसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन ने उनका सहयोग नहीं किया जिस कारण आज थाना रकाबगंज के बाहर हिंदूवादी नेताओं के साथ मिलकर FIR कराने पहुंचे।