¡Sorpréndeme!

टाइगर रिजर्व से गायब चार बाघ

2020-06-03 1 Dailymotion

वन्यजीव प्रेमियों ने जताई शिकार की आशंका
बाघों की गणना फिर से करवाने की मांग
बाघों की मौजूदगी सार्वजनिक करने की मांग
राज्य के रणथंभौर टाइगर रिजर्व और सरिस्का से 4 टाइगर पिछले तीन माह से लापता हैं। वन विभाग को इनके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। वहीं वन्यजीव प्रेमी कोरोना महामारी व लॉकडाउन के कारण 72 दिन बंद रहे टाइगर रिजर्व में इन बाघों के शिकार की आशंका जता रहे हैं। वन्यजीव प्रेमियों ने प्रदेश के तीनों रिजर्व रणथंभौर, सरिस्का व मुकुंदरा टाइगर के बाघों के फोटो उनकी मौजूदगी के सबूत सहित सार्वजनिक करने के साथ ही यहां बाघों की गणना फिर से करवाने की मांग की है।