भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार साईक्लोन 'निसारगा' महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से टकरा गया है. जिसमें रत्नागिरी, पनवेल, रायगढ़, मुम्बई, कफ परेड, गुजरात शामिल हैं...मुंबई के ज्यादातर इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. मुंबई और गुजरात के ज्यादातर इलाकों में रेड अलर्ट जारी है. चक्रवात वर्तमान में 100-110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चला रहा है...