¡Sorpréndeme!

सर गंगा राम के डॉक्टर परमेश्वर अरोड़ा ने लोगों के बीच जाकर बताया कोरोना का इलाज

2020-06-03 156 Dailymotion

क्या देश क्या दुनिया का कोई अन्य मुल्क सभी आजकल कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. दुनियाभर के बड़े -बड़े साइंटिस्ट डॉक्टर इसको खत्म करने के तरीके इजात करने में लगे हैं लेकिन अब तक इस वायरस का न टीका और न ही दवा इजात हो पाई है. ऐसे में राजधानी दिल्ली के जाने माने अस्पताल सर गंगा राम के डॉक्टर परमेश्वर अरोड़ा ने सार्वजनिक तौर पर लोगों के बीच जाकर कोरोना से बचने का इलाज बताया है.