¡Sorpréndeme!

होंडा सीडी 110 ड्रीम बीएस6 भारत में हुई लॉन्च

2020-06-02 207 Dailymotion

होंडा मोटरसाइकिल ने भारत में 2020 सीडी 110 ड्रीम बीएस6 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने लॉकडाउन में ढील मिलते ही अपने इस मॉडल को बीएस6 अवतार में अपडेट कर दिया है। होंडा सीडी 110 ड्रीम बीएस6 को भारतीय बाजार में 62,729 रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। इसके बारें में अधिक जानने के लिए यह वीडियो देखें।