¡Sorpréndeme!

लापता बच्चों की तलाश में भटक रही बाघिन, लोगों में दहशत

2020-06-02 1,322 Dailymotion

tigress-wandering-in-search-of-missing-children-at-kalagarh-forest-range

बिजनौर। यूपी उत्तराखंड की सीमा से सटे कालागढ़ वन रेंज में हनुमान मंदिर के इर्द गिर्द एक बाघिन कई दिनों से दिखाई दे रही है, जिसे लेकर इलाके के लोगो में दहशत का माहौल है।इतना ही नहीं वन विभाग में भी हड़कंप मच गया। कॉर्बेट नेशनल पार्क के वन कर्मचारी लगातार हाथी के जरिए गश्त करते नजर आ रहे है तो कही ड्रोन कैमरे उड़ा कर बाघिन पर नजर रखे हुए हैं। इलाके के लोगों को बाघिन से जान माल का खतरा बना हुआ है और यही वजह है इलाके के लोग ज़रूरी काम के लिए घर से निकलते हुए घबरा रहे हैं।