¡Sorpréndeme!

बॉलीवुड कंपोजर के जगह आर्टिस्ट वाजिद खान को मिली श्रृद्दाजंलि, कहना पड़ा मैं ज़िंदा हूँ

2020-06-01 278 Dailymotion

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान (Wajid Khan) का 42 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से पूरा बॉलीवुड और उनके फ़ैन शोक में है। हालाँकि कुछ लोगों ने इंदौर के प्रसिद्ध आर्टिस्ट वाजिद खान के लिए श्रृद्दाजंलि की लहर लग गई। इसी बीच आर्टिस्ट वाजिद को अपने फैंस को सफाई देनी पड़ी की वो अभी ज़िंदा हैं।


आर्टिस्ट के तौर पर मध्य प्रदेश में इंदौर के वाजिद की लोकप्रियता देश से बाहर दूसरे महाद्वीपों में भी है। कील-कांटे, बंदूक की गोली (नकली), कंकड़-पत्थर और लोहा-स्टील के जरिए विभिन्न प्रकार के आर्ट फॉर्म तैयार करने वाले इस कलाकार ने बहुत कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली है।