¡Sorpréndeme!

अनलॉक के पहले दिन रास्तों पर हो रहा ट्रैफिक जाम

2020-06-01 26 Dailymotion

लॉकडाउन के दो महीने से ज्यादा लंबे चार चरणों के बाद से इसे ऑनलॉक करने का दौर शुरू हो गया है. सोमवार से धीरे-धीरे वो सारी चीजें खोली जाएंगी जिसे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बंद कर दी गई थीं. कंटेनमेंट जोन के बाहर चरणबद्ध तरीके से सब कुछ खुलेगा. अब एक राज्य से दूसरे राज्य आराम से जा सकेंगे. छूट के दौरान आईटीओ पर सुबह से जाम देखने को मिला... यानी नजारा दो महीने पहले जैसा देखने को मिला... सड़कों पर ज्यादा गाड़ियों के चलते ट्रैफिक जाम रहा...