¡Sorpréndeme!

कोरोना संकट: देश के लिए महामारी या मौका, देश में सिंगल विंडो सिस्टम की तैयारी

2020-05-31 44 Dailymotion

पूरी दुनिया में तहलका मचाने के बाद अब कोरोना वायरस ने भारत में भी अपने पांव जमा लिए हैं. अमेरिका ने कोरोना वायरस के पीछे चीन का हाथ बताया है और वो वुहान की वायरोलॉजी वाली लैब में निरीक्षण करने के लिए अपनी टीम भेजना चाहता है लेकिन चीन इसकी इजाजत नहीं दे रहा. इधर भारत अपनी जनसंख्या और सस्ते लेबर को अपनी ताकत बनाने की ओर जुटा है वो लगातार देश में सिंगल विंडो सिस्टम की तैयारी कर रहा है. कुल मिलाकर भारत इस महामारी को भी अवसर में बदलनी की राह पर लगा हुुआ है.
#CoronaVirus #COVID-19, India #China #US