¡Sorpréndeme!

सामाजसेवी डॉ संजय राजपूत कर रहे है बेजुबानों की मदद

2020-05-31 12 Dailymotion

थाना मलपुरा क्षेत्र के समाज सेवी डा० संजय राजपूत ने सडको पर घूमने वाले आवारा पशुओ का किया इलाज, लॉकडाउन के दौरान बेजुबान जानवरो के सामने भी एक बडा संकट खड़ा हो गया है आज यह बेजुवान जानवर सड़को पर भूख प्यास से तरस रहे है इस बीमारी ने हर किसी के सामने एक बड़ा संकट खडा कर दिया है। आगरा के थाना मलपुरा गांव में डा० संजय राजपूत व कुछ समाजसेवी लोगों ने सडक पर घूमते हुये आवारा जानवरो का किया इलाज, जिन जानवरो को चोटे लग जाती या बीमार हो जाते है उनकी देख भाल करने का जिम्मा उठा लिया है इस पुन्य काम में आगरा ग्राम मलपुरा के कुछ ग्रामीण व डॉक्टर संजय राजपूत, डॉक्टर रवि कुशवाह ,भीमा भगौर, योगेश, इन्द्रपाल भगौर, संजय बघेल, अमित भगौर, डब्बू, गौरव आदि लोग टीम बना कर सड़क पर घूमते जानवरो की देख भाल कर रहे है और जानवरो के लिये खाने पीने की व्यवस्था कर रहे है। यह लोग चाहते है की सरकार गाँव में गोशाला की व्यवस्था करें जिससे की जानवरो को तकलीफ न हों क्योकि यह बेजुवान जानवर अपनी पीडा किसी से नही बोल पाते है।