¡Sorpréndeme!

कानपुर में झमाझम बारिश से खुली नगर निगम की पोल

2020-05-31 10 Dailymotion

कानपुर के जूही गौशाला के पास तेज हवा के चलते गैराज की टीन उड़कर रोड पर गिर गई। टीन सेट में लगी दीवार भी कार के ऊपर जाकर गिरी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं गोविंद नगर में नगर निगम की पोल खुल गई जब वल चौराहा व नंदलाल चौराहे पर जलभराव के चलते लगा चौतरफा जाम लग गया।