भोजपुरी इंडस्ट्री में अब तक सिंगर स" /> भोजपुरी इंडस्ट्री में अब तक सिंगर स"/>
"
भोजपुरी इंडस्ट्री में अब तक सिंगर से एक्टर बनने की प्रक्रिया सिर्फ हीरो लोगो में देखा गया है लेकिन निशा दुबे वह पहली अदाकारा है जो सिंगिंग से एक्टिंग में कदम रखने वाली पहली महिला है.निशा दुबे काफी समय से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा है और अब नए अंदाज और नए लुक में निशा नजर आती है.
निशा की पहले की फिल्मो की तुलना में अब निशा का अंदाज और लुक बिलकुल ही अलग है.निशा अब अपनी फिल्मो में नए और आकर्षित लुक में नजर आती है."