¡Sorpréndeme!

China HongKong Issue जानिए UNSC में HongKong का मुद्दा अमरीका की ओर से उठाए जाने पर क्यों तिलमिलाया China

2020-05-30 53 Dailymotion

अमरीका और चीन के बीच कड़वाहट बढ़ती जा रही है। पहले दोनों देशों के बीच ट्रेड वार अहम मुद्दा था और अब दोनों के बीच कोरोना को लेकर एक जंग छिड़ती दिखाई दे रही है. लगता है अमरीका और चीन के बीच शुरू हुआ ये युद्ध कोरोना से जंग की तरह लंबा चलने वाला है। पहले डब्ल्चूएचओ से अमरीका ने अलग होने का ऐलान कर दिया। चीन पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी। अब अमरीका और चीन के बीच एक और हॉट टॉक शुरू हो गई है और वो है हांगकांग।
#ChinaHongKongIssue #UNSC #HongKongProtest #MinneapolisRiots