¡Sorpréndeme!

कृषि उपज मंडी में हंगामा

2020-05-30 104 Dailymotion


जिंस तोले जाने को लेकर विवाद
छबड़ा कृषि उपज मंडी में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। मंडी का माल बाहर तोले जाने को लेकर व्यापारियों के दो धड़े आमने सामने हो गए और व्यापारियों की गुटबाजी से परेशान किसानों ने नारेबाजी की। किसानों का कहना था कि वह मंडी में हो रहे शोषण से परेशान हैं। वहीं व्यापारियों के एक वर्ग ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर मंडी का माल मंडी में तुलाए जाने की मांग की, जबकि अपना माल मंडी में लेकर पहुंचे किसानों ने मंडी के बाहर धर्म कांटों पर माल तुलाने की मांग की। उनका कहना था कि सुबह १० बजे डांक लगाई जानी थी उसका काम भी शुरू नहीं हुआ।