¡Sorpréndeme!

इंदौरः पुलिस ने दिखाई सख्ती, तो डीपी पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने लगा युवक

2020-05-30 255 Dailymotion

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जहां प्रशासनिक अधिकारी लोगों को समझाइश दे रहे हैं, वहीं पुलिस भी अपनी तरफ से लोगों को घर में रहने और बेवजह बाहर ना निकलने की सलाह दे रही है, लेकिन जो लोग बेवजह लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्ती भी बरती जा रही है। हालांकि इस सख्ती के दौरान कई बार पुलिस को ऐसी उलझन का सामना भी करना पड़ रहा है, जो उसे दोहरी परेशानी दे रही है। कुछ ऐसा ही मामला उज्जैन के चिमनगंज मंडी मोहनपुरा चौराहे के पास उस समय पुलिस को झेलना पड़ा, जब पुलिस ने एक युवक को लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए पकड़ा और उसकी गाड़ी जूब्त कर ली। पुलिस की सख्ती से नाराज युवक आत्महत्या करने की बात कहते हुए वहां मौजूद डीपी पर जा चढ़ा। मिन्नतों के बाद पुलिस ने युवक को डीपी से उतारा और समझाइश के बाद वाहन देकर उसे घर रवाना कर दिया।