¡Sorpréndeme!

मक्सी के परमार परिवार ने लगाया रक्तदान शिविर

2020-05-29 11 Dailymotion

मक्सी के समाजसेवी और भाजपा नेता राधेश्याम परमार ने अपने यहां शादी समारोह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें रिश्तेदारों ने और नगर वासियों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान भी किया।  जानकारी देते हुए राधेश्याम परमार ने बताया कि देश सेवा सबसे पहला धर्म है हमारे द्वारा दिए गए रक्त से अगर किसी की जान बसती है तो यह कर्तव्य सबसे पहले।