¡Sorpréndeme!

धर्मेंद्र ने शेयर किया टिड्डियों का वीडियो, बताई स्वयं की आप बीती

2020-05-29 305 Dailymotion

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने टिड्डियों का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें बड़ी मात्रा में टिड्डियों को देखा जा सकता है। कोरोना वायरस से जहां पूरा देश जूझ रहा है वहीं इसके बीच अब एक नई मुसीबत आ गई है।कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में अब टिड्डियों के झुंड ने तांडव मचा रखा है। राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और हरियाणा के बाद अब महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पंजाब में रेगिस्तानी टिड्डियों का दल बड़े पैमाने पर फसलों को नष्ट कर रहा है। फ़िल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने टिड्डियों का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, "सावधान रहिएगा, हम इस मुसीबत को झेल चुके हैं, उस समय जब मैं दसवीं क्लास में पढ़ता था सभी छात्रों को इन्हें मारने के लिए बुला लिया गया था, प्लीज ध्यान रखिएगा।’ इस तरह धर्मेंद्र ने अपने फैन्स को टिड्डियों से सावधान रहने की सलाह दी है।