¡Sorpréndeme!

कालापीपल गेहूँ उपार्जन केंद्र में किसानों हो रही है भारी समस्याएँ

2020-05-28 12 Dailymotion

शाजापुर के कालापीपल के ग्राम भैसायागढ़ा में शासकीय गेहूँ उपार्जन केंद्र भैसायागढ़ा में किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है किसानों का कहना है कि मैसेज आने पर गेहूँ की ट्राली आई हुई। आठ दस दिन हो गये हैं पर अभी तक गैहू की तुलाई नहीं हुई है। किसानों का कहना है कि हमें बहुत परेशानी आ रही है यहाँ पर कभी बारदान खत्म हो रहा है तो कभी तुलाई में विलम्ब हो रहा है साथ शाजापुर गेहूं उपार्जन केंद्रों पर किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तकरीब 8 दिन के बाद भी किसानों का नंबर समय से नहीं आ रहा है जहां शिवराज सरकार किसानों को हितेषी बनी बैठी है वही शासन प्रशासन के चंद अधिकारियों के नाकामी के चलते हैं किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है