¡Sorpréndeme!

पेयजल किल्लत: नहीं हो रही शादी

2020-05-28 53 Dailymotion

गर्मी शुरू होने के साथ ही प्रदेश में पानी की किल्लत भी शुरू हो गई है। लोगों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। वहीं सीकर के दातारामगढ़ तहसील के रूपगढ़ में पेयजल किल्लत के कारण रिश्ते तक नहीं हो रहे। वहीं पलसाना में इन दिनों पेयजल की भारी किल्लत के चलते आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि रूपगढ़ के रेगरों के मोहल्ले में एक ही सार्वजनिक टंकी बनी हुई है, जिससे पूरे मोहल्ले के लोग पानी भरते हैं। आजादी के 70 साल बाद भी इस गांव में नलों से घरों पर पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ऐसे में मोहल्ले के लोगों को टंकी पर ही पानी लेने के लिए जाना पड़ता है । इस दौरान दिन में एक बार ही टंकी में पानी डाला जाता है, जिससे यहां काफी भीड़ लग जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि पानी की समस्या इतनी भयंकर है कि यहां गर्मी के दिनों में तो हलक तर करना भी मुश्किल हो जाता हैं और पानी डालते ही टंकी पर पानी भरने वालों का जमघट लग जाता है।