¡Sorpréndeme!

कानपुर DM: छोटी-छोटी योजना बनाकर पौधरोपण कराया जाए

2020-05-28 5 Dailymotion

कानपु डीएमने आदेश दिए हैं कि पांडु नदी के किनारे वृक्षारोपण कराया जाए इसके किनारे किनारे बांस के पेड़ लगाए जाए। बांस जल संरक्षण करने में सहायक होता है किसानों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से उन्हें आम,अमरूद नींबू करौंदा आदि फल दार पेड़ दिए जाएं ताकि उनकी आय बढ़ सके। किसानों को कृषि वानिकी पेड़ लगाने के लिए प्लानिंग करते हुए ग्राम वार छोटी-छोटी योजना बनाकर पौधरोपण कराया जाए और इन पौधों को जीवित रखने के लिए उनका संरक्षण जरूरी है जिसके लिए सीमेंट की बोरियों का पाड़ लगाते हुए उसके चारों तरफ कांटे वाले वृक्ष लगाए जाए ताकि वह संरक्षित हो सके। समस्त माध्यमिक शिक्षा समस्त प्राइवेट स्कूलों तथा तकनीकी शिक्षण संस्थानों में वृहद वृक्षारोपण कराया जाए इसके लिए अभी से ही कार्य योजना बनाते हुए सभी को लक्ष्य दे दिया जाए सरकारी जमीन,तालाबों सड़क किनारे तथा पी0एम0 आवास योजना के तहत समस्त कालोनियों के चारों तरफ नीम, जामुन,पीपल,बरगद पाकड़ आदि छायादार वृक्ष लगाए जाएं जिसके लिए गड्ढा खोद कर उनमे जलकुंभी खाद के तौर पर प्रयोग किया जाए कृषक सम्मान निधि के लाभार्थियों को 20 -20 पेड़ दिए जाएं और उनको संरक्षण करने की जिम्मेदारी भी उन्हें को दी जाए उत्तर प्रदेश में 25 करोड़ पौध रोपित करने हैं , जनपद कानपुर नगर का लक्ष्य 35,29,440 लाख है उक्त निर्देश जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी महोदय ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण स्मिति की बैठक की करते हुए समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों दिये बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने समस्त विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद कानपुर नगर में वृक्षारोपण करने का लक्ष्य 35,29,440 है।