¡Sorpréndeme!

ट्रैफिककॉप रंजीत सिंह ने गाया गाना, लोगों को दी घर में रहने की सलाह

2020-05-28 115 Dailymotion

इंदौर कोरोना की चपेट में है। ऐसे में शहर के ट्रैफिककॉप रंजीत सिंह लोगों को जागरुक कर रहे हैं। सुपरकॉप रंजीत सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो डांस करते हुए ट्रैफिक तो संभाल रहे हैं साथ ही लोगों को कोरोना से बचने की सलाह देते हुए गाना भी गुनगुना रहे हैं। देखिए रंजीत सिंह का यह अलग अंदाज।