¡Sorpréndeme!

लॉकडाउन बढ़ाना अभी तय नहीं, गृहमंत्रालय ने किया ट्वीट

2020-05-28 181 Dailymotion

देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए पांचवें चरण के लॉकडाउन के कयास लगाए जाने लगे हैं। इसी बीच गृह मंत्रालय ने ऐसी खबरों को लेकर ट्वीटर पर जवाब दिया है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह गलत खबरें हैं, इन पर आम लोगों को ध्यान नहीं देना चाहिए। यह बिलकुल फेक खबर है कि सरकार पांचवें चरण के लॉकडाउन पर विचार कर रही है। अब तक मंत्रालय ने इस बारे में कोई उच्च स्तर पर कोई चर्चा नहीं की है और न ही ऐसा कोई बयान जारी किया है। लॉकडाउन आगे बढ़ाने की यह खबर महज अफवाह है। आपको बता दें कि गुरुवार सुबह तक देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 58 हजार पार चली गई है। वहीं 4,531 लोगों की इस महामारी में मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में 6566 नए मामले सामने आए हैं और इस एक दिन में देश में 194 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं देश में कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुके महाराष्ट्र राजय में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 54,758 हो चुके हैं। यहां कुल 1792 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 97 मौतें हुई हैं। जिनमें अकेले मुंबई में 39 मौतें दर्ज की गई हैं।
विशेषज्ञों की मानें तो देश में संक्रमितों की संख्या जुलाई—अगस्त तक और भी बढ़ने की संभावना है। हालांकि देश में कोरोना से रिकवरी का प्रतिशत भी लगातार बढ़ रहा है। अब तक 67,692 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं इसकी रिकवरी रेट बढ़कर 42.75 हो चुकी है। रिकवरी रेट में सुधार को देखकर उम्मीद जताई जा रही है कि जिस तेजी से संक्रमित बढ़ रहे हैं, उसी तेजी से वो ठीक भी हो जाएंगे। हालांकि महाराष्ट्र को छोड़ अन्य राज्यों में हालात अभी काबू में हैं। जितने मरीज हैं, उससे कई ज्यादा संख्या में राज्यों में क्वारंटीन सेंटर और बेड की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
लेकिन लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों को लेकर देशभर में यह अफवाह भी जोरों पर है कि 31 मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रह सकता है। हालांकि गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर साफ कर दिया है कि लॉकडाउन 5.0 को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। मीडिया में चल रही खबरों को लेकर गृह मंत्रालय ने कहा, ऐसी खबर चलाना सही नहीं है। ऐसी किसी भी खबर की पुष्टि गृह मंत्रालय ने नहीं की है।