6 कोरोना मरीजों की भी हुई मौत
झालावाड़ में आज भी सबसे अधिक 69 संक्रमित मिले
पाली13, भरतपुर12, कोटा8, जयपुर,झुंझनूं में 7-7
चूरू,नागौर में 5-5, दौसा 04 और अजमेर में 1 नया संक्रमित मिला
प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 7947
179 लोगों की अब-तक हुई मौत
#Rajasthan #CoronaUpdate #patrikaCoronaTRUTHs #patrikaCoronaLATEST #coronaupdateswithpatrika #COVID__19
झालावाड़ जिले में लगातार दूसरे दिन कोरोना विस्फोट देखने को मिला । आज सुबह आई रिपोर्ट में भी जिले में सबसे अधिक 69 कोरोना संक्रमित मरीज मिले । प्रदेशभर में मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है । आज 131 नए कोरोना मरीज मिले जबकि 6 संक्रमित मरीजों की मौत हुई । बता दें आज सुबह आई रिपोर्ट में झालावाड़ 69,पाली13, भरतपुर12, कोटा8, जयपुर,झुंझनूं में 7-7,चूरू,नागौर में 5-5, दौसा 04 और अजमेर में 1 नया संक्रमित मरीज मिला। इसके अलावा अजमेर,बांसवाड़ा,दौसा,करौली, नागौर और एक अन्य राज्य के कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई। प्रदेश में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7947 हो गई वहीं 179 संक्रमित मरीजों की मौत अब-तक हो चुकी है । प्रवासी लोगों की बात करें तो आज भी 35 प्रवासी संक्रमित मिले। राज्य में अब-तक 2149 प्रवासी पॉजिटिव आ चुके है।
झालावाड़ जिले में दूसरे दिन भी कोरोना विस्फोट
झालावाड़ जिले में दूसरे दिन भी कोरोना विस्फोट देखने को मिला। जिले में कल 64 कोरोना संक्रमित मरीज मिले जबकि आज सुबह आई रिपोर्ट में भी सबसे अधिक 69 नए मरीज मिले । झालावाड़ में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 204 हो गई ।
यहां मिले प्रवासी पॉजिटिव
आज सुबह आई रिपोर्ट मे 35 प्रवासी कोरोना संक्रमित मिले । राज्य में अब-तक 2149 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है। आज सुबह भी पाली 11, भरतपुर7,झुंझुनू,चूरू में 5-5 और नागौर में 4 प्रवासी संक्रमित मिले।
50600 लोगों की कोरोना जांच
प्रदेशभर में अब-तक 3 लाख 50 हजार 600 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 3 लाख 38 हजार 611 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। और 4032 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
3202 एक्टिव केस बचे
प्रदेशभर में अब-तक मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 3202 एक्टिव केस बचे है । कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों पर नजर डाले तो 4566 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है जिनमें से 3913 लोगों को अस्पताल से डिस्चॉर्ज किया जा चुका है।