¡Sorpréndeme!

IPL 2020 का सबसे बड़ा दुश्‍मन है ये देश, नहीं चाहता कि IPL 13 हो

2020-05-28 36 Dailymotion

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग  यानी आईपीएल को लेकर अभी तस्‍वीर साफ नहीं है, लेकिन अब इस बात की संभावना जताई जाने लगी है कि इसी साल अक्‍टूबर नवंबर में आईपीएल हो सकता है. लेकिन इस बीच अब इसमें अड़ंगा लगाने की भी कोशिश होना शुरू हो गई है. कौन इसमें अड़ंगा डाल रहा है और आईपीएल को रोकने की कोशिश क्‍यों की जा रही है, यह आज हम आपको बताएंगे. इस साल आस्‍ट्रेलिया में होना वाला T20 विश्‍व कप होगा या नहीं, इसको लेकर फैसला आ सकता है. इस बात की पूरी संभावना है कि इस साल T20 विश्‍व कप नहीं होगा. जहां एक तरफ ये अच्‍छी खबर नहीं है, वहीं भारतीय फैंस के लिए तो अच्‍छी खबर है, वह इसलिए कि अगर विश्‍व कप नहीं हुआ तो आईपीएल 2020 होने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी.
#IPL2020 #IPL13 #IPLBigNews