हम बात करते हैं मजदूरों की.... हाईवे पर जब हमारे संवाददाता मजदूरों का हाल जानने के लिए निकले तो क्या मिले हालात ???? VO1 ये तस्वीर मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा पर बने कोटा नाके की है....जहां मध्य प्रदेश के शिवपुरी और राजस्थान के बांरा जिले की सीमा जुड़ती है....कुछ दिनों पहले तक यहां पैदल चलने वाले मजदूरों की काफी आवाजाही रही लेकिन अब सड़क पर सन्नाटा जैसा ही है.... दरअसल, मजदूरों के पैदल पलायन से सरकारों की किरकिरी होने के बाद पैदल चलने पर पाबंदी जैसी है....नाके पर मौजूद राजस्थान के पुलिसकर्मी ने बताया कि बिना इजाजत राजस्थान में दाखिल होने की मनाही है....और राज्य से बाहर जाने वाले प्रवासियों को मध्य प्रदेश की सीमा तक वाहनोॆ से छोड़ा जा रहा है... बाइट- अब्दुल राशिद, पुलिसकर्मी, राजस्थान Byte, policekarmi, rajisthan police, abdul rashid.mp4 VO2 दूसरी तरफ, नाके पर मध्य प्रदेश के जिन सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है...उन्होंने बताया कि यहां प्रवासियों के लिए भोजन पानी का पूरा इंतजाम है.... और वाहनों से प्रवासी मजदूरों को गंतव्य स्थान की तरफ भेजा जाता है.... Byte surakshakarmi,mp,dinesh mishra .mp4 बाइट- दिनेश मिश्रा, सरकारी कर्मचारी, मध्यप्रदेश शासन VO 3 जाहिर है अधिकतर मजदूर बस के इंतजार में शौचालय में डेरा डाले मिले.... जिन्हें वहां भी जगह नहीं मिली... वो आधी धूप या दीवार की थोड़ी छांव में सिमटने की कोशिश करते नजर नजर आए.... या फिर सड़क किनारे बैठ गए.... मजदूरों की मुश्किलें भी २-४ नहीं बल्कि कई हैं...कोई घंटों से बस का इंतजार करता दिखा...तो किसी ने बताया कि उन्हें राजस्थान से यहां मध्य प्रदेश तक ये कहकर छोड़ा गया है कि उनका आगे का इंतजाम दूसरे राज्य के मंत्र