¡Sorpréndeme!

VID-20200527-WA0017

2020-05-27 157 Dailymotion

राजसमंद. सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि मेरा सपना है कि राजसमंद पर्यटन के लिहाज से विश्व पटल पर छा जाए। हालांकि ये समय कोरोना से संभलने का है, फिर भी पर्यटन से मेरा लगाव रहा है, अत: जब भी परिस्थितियां सही होंगी, इसके प्रयास तेज किए जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि मार्बल पर जीएसटी पांच प्रतिशत हो, ये प्रयास भी जारी हैं। कोरोना वायरस को लेकर उपजे हालात के संबंध में राजस्थान पत्रिका समूह के समाचार सम्पादक राकेश गांधी ने सांसद के साथ विस्तृत बातचीत की।