¡Sorpréndeme!

रामपुर में 4 कोरोना नए केस आये, 30 लोगो की रिपोर्ट आई नेगेटिव

2020-05-27 6 Dailymotion

रामपुर डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में कोरोना के संबंध मे रिपोर्ट के हिसाब से 30 लोग रिपोर्ट सेम्पिल में निगेटिव पाये गये हैं। 4 नयें पोज़िटिव केसिस आये हैं। डीएम ने कहा की में पहले से लगातार आपिल की हैं गबराए नही लेकिन सतर्क रहे। अपनी सतर्कता ही हमारे लिए बहुत बड़ा बचाओ हैं।आप सभी के सहयोग से ही हम इस बीमारी पर काबू पा सकते है।