¡Sorpréndeme!

भूख से दम तोड़ चुकी मां को यूं जगाने की कोशिश करता रहा मासूम

2020-05-27 41,132 Dailymotion

heart-wrenching-video-of-migrants-son-who-trying-to-wake-up-dead-mother

मुजफ्फरपुर। लॉकडाउन के बीच मजदूरों की हालत किसी से छिपी है। काम-धंधा ठप होने के बाद पलायन को मजबूर लाखों मजदूर अभी भी अपने घर नहीं पहुंच पाए हैं। कोई 10 दिनों से पैदल चल रहा है तो साइकिल चलाते-चलाते किसी की जांघें छिल गईं। भूखे-प्यासे सैकड़ों-हजारों किलोमीटर दूर का सफर और अब गर्मी का कहर। हालात ये हो गए हैं कि मजदूर अब गर्मी और धूप की वजह से दम तोड़ रहे हैं। पिछले कई दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन आज सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में लोगों के झकझोर कर रख दिया।