former-bsp-mla-brother-killed-his-wife-in-ghaziabad-
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गजियाबाद में मुरादनगर सीट से बसपा के पूर्व विधायक वहाब चौधरी के छोटे भाई आस मोहम्मद ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना पर पहुंची। आरोपी पुलिस को देख कर भाग रहा था, पुलिस ने उसको घेराबंदी कर के गिरफ्तार कर लिया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक महिला की बेटी ने बताया जब वह घर पर थे तब उनके भाई ने गेट खटखटाया। उनकी अम्मी ने जाकर गेट खोला उसके बाद गोली चलने की आवाज सुनकर जो वह गेट पर पहुंची जहां उनकी मां मृत पड़ी हुई थीं, उन्हें गोली लगी हुई है।