¡Sorpréndeme!

Modi 2.0 का पहला साल, कैसा रहा Muslims का हाल

2020-05-26 601 Dailymotion

मोदी सरकार की दूसरी पारी के पहले साल में देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ माहौल काफी गरम हुआ है. जिसकी झलक दिल्ली चुनावों के कैंपेन, तब्लीगी जमात के बहाने मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने, मुसलमानों के खिलाफ फेक न्यूज के जाल और यहां तक कि निशाने पर आई फैज अहमद फैज की नज्म तक में देखी जा सकती है.