अब सारी चीजें धीरे धीरे ही सी पटरी पर लौटने लगी हैं. पिछले करीब दो महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन कहीं भी क्रिकेट नहीं हो पा रहा था. लेकिन अब क्रिकेट भी मैदान पर लौटने की तैयारी में है. भारत में तो अभी क्रिकेट शुरू होने की कोई संभावना नजर नहीं आती, लेकिन बाकी देशों में खेल शुरू हो सकता है, इसकी संभावना अब नजर आने लगी है. जब खेल फिर से शुरू होगा तो पहला इंटरनेशनल मैच कहां और कब खेला जाएगा, इसकी पूरी जानकारी हम आपको देंगे.