¡Sorpréndeme!

विवाह की 18वीं वर्षगांठ के अवसर पर किया रक्तदान

2020-05-26 24 Dailymotion

अकलेरा नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व संघ परिवार के कार्यकर्ता राजमल पारेता व सेविका समिति की कार्यवाहक अनुलता पारेता ने अपने विवाह की 18वीं वर्षगांठ के अवसर पर नगर के निरोगधाम ब्लड बैंक में किया रक्तदान।इस अवसर पर संघ के हानि शर्मा,रामचंद्र मीना,जीतू विजयवर्गीय,राहुल गुप्ता,व भाजपा पार्षद आकांक्षा मौजूद रहे। यह जानकारी संघ के तहसील कार्यवाह संदीप मेवाड़ा ने दी।