¡Sorpréndeme!

सचिन ने शादी की सालगिरह पर बनाई मैंगो कुल्फी, वीडियो देखकर आप भी बनाएं

2020-05-26 141 Dailymotion

लॉकडाउन के कारण खेल जगत के खिलाड़ी अपने घरों पर हैं। ऐसे में सभी क्रिकेट खिलाड़ी घरों में काम करते और नई चीजें सीखते भी नजर आ रहे हैं। क्रिकेट के सुपरस्टार खिलाड़ी रहे सचिव तेंदुलकर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर छाया हुआ है। जिसमें वो मैंगो कुल्फी बनाते हुए नजर आ रही हैं। कुछ दिन पहले सचिन तेंदुलकर की शादी की 25वीं सालगिरह थी। जिसमें उन्होंने घर में ही मैंगो कुल्फी बनाई थी। उन्होंने अपने इ्ंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि शादी की सालगिरह पर एक सरप्राइज। शादी की 25वीं सालगिरह पर घर में पूरे परिवार के लिए आम कुल्फी बनाई। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। सचिन वीडियो में बता रहे हैं कि यह अलग तरह की मैंगो कुल्फी है। आप भी सचिन की वीडियो को देखकर यह अलग मैंगो कुल्फी बना सकते हैं।