¡Sorpréndeme!

विराट कोहली टेस्‍ट और वन डे की करें कप्‍तानी, T20 में रोहित शर्मा को बनाया जाए कप्‍तान

2020-05-26 20 Dailymotion



भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली इस वक्‍त तीनों फॉर्मेट की कप्‍तानी कर रहे हैं. पिछले कुछ समय से यह भी मांग उठती रही है कि कम से कम एक फॉर्मेट में विराट कोहली का बोझ कम कर दिया जाए और उनकी जगह टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा को कप्‍तानी दे दी जाए. लेकिन इस पर अभी तक गंभीरता से विचार कभी नहीं किया गया. लेकिन अब एक बार फिर से यह बात उठ खड़ी हुई है. ये क्‍या कुछ कहानी है और किसने यह बात कही है, यह सारी बात हम आपको बताएंगे, लेकिन उससे पहले अभी सबसे पहले nn Sports को सबस्‍क्राइव कीजिए और नीचे जो बेल आइकन है, उसे भी प्रेस कर दीजिए. हम लगातार आपके लिए नए नए वीडियो लेकर आते रहेंगे. तो पहले देखिए यह रिपोर्ट.
#RohitSharma #Viratkohli #TeamIndia #ViratKohli captaincy