¡Sorpréndeme!

अज्ञात कारणों से गांव में लगी भीषण आग

2020-05-26 4 Dailymotion


अज्ञात कारणों से लगी गांव में भीषण आग।

6 बकरिया आग में जलकर मरी जबकि एक गाय बुरी तरीके से झुलस गई।

आग लगने वाले स्थान पर लोगो में मची भयानक अफरा तफरी।

भीषण आग ने करीब 18 झोपड़ियों को जलाकर किया पूरी तरह से राख।

झोपड़ी में रहने वाले कई परिवार को इस भीषण आग ने किया उनको बेघर।

इस भीषण आग लगी से पीड़ित लोगों का रो रो कर हुआ है बुरा हाल।

पूरा मामला नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा नरही अनुशुचित बस्ती में लगी है भीषण आग हैं।