¡Sorpréndeme!

फैशन डिजाइनर आसिफ शाह बोले- अब Wardrobe में कोरोना कलेक्शन भी दिखेंगे

2020-05-26 532 Dailymotion

मशहूर फैशन डिजायनर आसिफ शाह ने बताया कि वॉडरोब में अब कोरोना कलेक्शन के कपड़े दिखेंगे। इसकी तैयारी अब शुरू करनी होगी। आलमारी में पहले हम विंटर और समर कलेक्शन के कपड़े रखा करते थे। लेकिन अब इसमें बदलाव आ जाएगा। कोरोना के हिसाब से कपड़े तैयार होंगे।