¡Sorpréndeme!

खजराना के मसीहा बनकर पार्षद के भाई इस्माइल पटेल के जज्बे को सलाम

2020-05-25 109 Dailymotion

अपने वार्ड 38 के अलावा वार्ड 40 का भी पुरे खजराना का ख्याल रखे हुए है इंदौर खजराना वार्ड क्रमांक 38 के पार्षद हाजी उस्मान पटेल ने अपना वार्ड न होते हुए भी बिनां किसी भेदभाव के वार्ड क्रमाक 40 मे भी पार्षद हाजी उस्मान पटेल के भाई इस्माइल पटेल द्वारा कॉलेज कालोनी करबला रोड़ पर बाबा की बाग सभी घरों पर लगभग 412 घर की लिस्ट बनाकर राशन किट बांटी गई। सभी कॉलोनी के लोगों ने पार्षद हाजी उस्मान पटेल साहब के समाज सेवा भाई इस्माइल पटेल ने अपनी टीम के कार्यकर्ताओं के साथ जाकर राशन बांटा और कॉलोनी में अपनी टीम लगाई और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सभी ने अपना योगदान दिया समाजसेवा इस्माइल पटेल तनवीर पटेल रफीक खान सोहेल भाई अफजल पटेल राजा नोशाद भाई ओर उनके साथियो का दिल से शुक्रिया अदा किया। कॉलोनी के लोगों ने ओर अल्लाह से दुआ की अल्लाह पार्षद हाजी उस्मान पटेल साहब के नेक इरादो को पूरा करे।