¡Sorpréndeme!

India China Update जानिए भारत के किन झटकों की वजह से चीन इस कदर बौखलाया

2020-05-25 55 Dailymotion

कोरोना वायरस ने न केवल दुनिया में लोगों के स्वास्थ्य और इकोनॉमी पर असर डाला है बल्कि इस वायरस ने दुनिया में एक देश के दूसरे के साथ रिश्तों पर भी प्रभाव डाला है। इस वायरस की वजह से ही अमरीका और चीन के बीच तनाव बेहद बढ़ गया है। यूरोप चीन के खिलाफ कोरोना वायरस की जांच की मांग कर रहा है। ऐसा नहीं है कि चीन पर केवल अमरीका और यूरोप ही सवाल खड़े कर रहे हैं या केवल इन देशों के साथ ही चीन के रिश्ते दरक रहे हैं। बल्कि भारत ने भी चीन के खिलाफ कई कदम उठाए हैं उसी से तिलमिलाकर चीन अब लद्धाख में ऐसी गतिविधियां कर रहा है जो बिल्कुल नागवार हैं।
#IndiaChinaUpdate #LadakhBorderDispute #FDI