¡Sorpréndeme!

Covid-19 से प्रभावित देशों की सूची में भारत का 10वां स्थान

2020-05-25 107 Dailymotion

देश में महाराष्ट्र कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां कोरोना संक्रमण के कुल मामले 50,000 के पार जा चुके हैं. इसके बाद तमिलनाडु और गुजरात का नंबर है. कोरोना संक्रमण के मामलों के लिहाज से दिल्ली चौथे स्थान पर है. कोरोना वायरस को लेकर देश के सबसे बड़े चिकित्सीय संस्थान एम्स ने चार दर्जन से ज्यादा अध्ययन हो रहे हैं..इसके लिए एम्स प्रबंधन ने बाकायदा एक टास्क फोर्स गठित की थी जिसकी निगरानी में शोध किए जा रहे हैं। इनमें एम्स के डॉक्टरों के अलावा इंजीनियर और नैनोटेक्नोलॉजी विशेषज्ञ भी शामिल हैं... डॉ. गुलेरिया ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर अध्ययनों को काफी समय पहले मंजूरी दी जा चुकी है.