¡Sorpréndeme!

Coronavirus: Vaccine बनी तो सबसे पहले क‍िसे म‍िलेगी? India की ये है तैयारी | वनइंडिया हिंदी

2020-05-25 999 Dailymotion

The first country to have full immunity to the coronavirus will enjoy a tremendous economic and geopolitical advantage, a once-in-a-century window of opportunity till other countries catch up. As much as the covid-19 pandemic is accepted as a challenge for all humanity.

भारत सरकार जल्‍द से जल्‍द अपने नागरिकों को वैक्‍सीन मुहैया कराना चाहती है। देश में 14 वैक्‍सीन का डेवलपमेंट चल रहा है जिसमें से चार एडवांस्‍ड स्‍टेज में जाने को तैयार हैं। सरकार ने WHO और अन्‍य ग्‍लोबल हेल्‍थ इंस्‍टीट्यूशंस से लगातार संपर्क बनाए रखा है। ताकि वैक्‍सीन बनने पर उसे हासिल किया जा सके। डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी की सचिव रेणु स्वरूप के मुताबिक, सरकार किसी भी कारगर वैक्सीन को हर मोर्चे पर जल्दी से जल्दी मंजूरी देगी।

#Coronavirus #COVID-19 #CoronavirusScientist #Vaccine