इंदौर में फिर राजनीति के नाम पर अधिकारी को धमकाने और ट्रांसफर करवाने की चेतावनी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में खुद को मंत्री समर्थक बताते हुए एक शख्स पुलिस अफसर को धमकी देता दिखाई दे रहा है। शख्स का नाम शेखर राठौर बताया जा रहा है। बिना मास्क लगाकर चौकी के अंदर जा रहे इस शख्स को जब बाहर तैनात पुलिस कर्मी ने रोक लिया तो इस बात से नाराज होकर शख्स ने अपने साथियों से कहा कि सिलावट( मंत्री) को फोन लगाओ, अब इस गांव में या ये अधिकारी रहेगा या फिर मैं। बड़ी देर तक पुलिसकर्मी और उक्त शख्स में कहासुनी चलती रही, मामला खुड़ैल थाना अंतर्गत कम्पेल चौकी का है। हालांकि घटना के कई घण्टे बीत जाने के बाद भी आदेश की अवहेलना करने वाले इस शख्स पर कार्यवाही नही होने के बाद कयास लगाए जा रहे है कि पुलिसकर्मी को धमकाने वाला शख्स रसूख से नाता जरूर रखता है। हालांकि देखना होगा कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद क्या इस शख्स पर कोई कार्रवाई होती है या फिर राजनीतिक फायदे के लिए इसकी हरकत को नजरअंदाज किया जाएगा।