¡Sorpréndeme!

राजस्थान : MLA को 'युवा टाइगर' का फोन, बोला-'2 दिन में 20 लाख नहीं दिए तो जान से मार देंगे'

2020-05-25 4 Dailymotion

rajasthan-yuva-tiger-calling-to-mundawar-mla-for-demanded-of-rs-20-lakh-

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के मुंडावर विधायक मनजीत सिंह चौधरी से बीस लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीसरा मुख्य आरोपी बाल अपचारी है। जो इस वक्त जयपुर के बाल सम्प्रेषण गृह में बंद है। उसे प्रोडक्शन वारंट पर अलवर लाया जाएगा।