¡Sorpréndeme!

दो महीने बाद एयरपोर्ट पर लौटी रौनक

2020-05-25 42 Dailymotion

भारत में घरेलू उड़ाने २५ मई से शुरु हो गई तो अब एयरपोर्ट पर वापस रौनक लौट गई... सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है... पैसेंजरों की तैयारियां देखकर साफ है कि उन्‍हें उड़ान भरने की कितनी बेताबी है। हर कोई ‘न्‍यू नॉर्मल’ की अपेक्षाओं के मुताबिक पूरी तैयारी के साथ एयरपोर्ट पहुंचा। चेहरों पर मास्‍क, हाथों में ग्‍लव्‍स के अलावा कुछ यात्री बाकायदा ओवरऑल पर्सनल प्रोटेक्‍शन गियर के साथ एयरपोर्ट पर सवेरे से ही पहुंचने लगे थे...