¡Sorpréndeme!

Amphan Cyclone का सुंदरबन के किसानों पर ऐसा कहर जो वो कभी न भूल सकेंगे, जानिए आपबीती

2020-05-24 291 Dailymotion

पश्चिम बंगाल में 21 मई को अम्पन चक्रवात ने तबाही मचा दी. इस घटना में कई लोगों की जान चली गई, घर टूट गए, पेड़ उखड़ गए, हजाराों करोड़ का राज्य में नुकसान हुआ है. अम्पन तूफान के बाद ये दृश्य अकल्पनीय था. राज्य में येनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सुंदरबन का डेल्टा, इस चक्रवात से काफी प्रभावित हुआ है.