¡Sorpréndeme!

गांव वालों की सेफ्टी के लिए गांव में नहीं जा रहे युवा

2020-05-24 5 Dailymotion

बाराबंकी के एक गाँव में कोरोना से संक्रमण को लेकर लोग इतने जागरूक हो गए हैं कि उन्हें होम क्वारनटाईन होने से डर लगने लगा है और वह ग्राम प्रधान से गाँव के बाहर बने स्कूल में ही रहने का अनुरोध कर रहे हैं | बहार राज्यों से आये हुए चार उन लोगों को ग्राम प्रधान ने रोकने की व्यवस्था भी करवा दी है जिन्हे डाक्टरों ने घर में ही रहने अर्थात होम क्वारनटाईन रहने का आदेश दिया था |
हम बात कर रहें हैं बाराबंकी जनपद के थाना मसौली इलाके के गाँव बड़ागांव की | जहाँ बाहर राज्यों से लगभग पचास से भी ज्यादा मजदूर आये हैं और सभी की जाँच के बाद डाक्टरों ने उन्हें होम क्वारनटाईन किये जाने के आदेश दिए थे मगर इन लोगों में चार लोग ऐसे थे जो गाँव के अन्दर ही नहीं गए और प्रधान से कहकर गाँव के बाहर ही बने स्कूल में रहने लगे और क्वारनटाईन की अवधि को पूरा करने लगे |