अजीतमल : ग्राम जलूपुर में लगी आग, 5 कुंटल गेहू जल कर राख
2020-05-23 5 Dailymotion
कोतवाली अजीतमल के अंतर्गत ग्राम जलूपुर मे लगी भीषण आग जिसमें तीन जानवर बुरी तरीके से जख्मी हो गए और 5 कुंटल गेहूं गृहस्ती का सामान और इस सीजन का जानवरों का साल माल का भूसा जलकर राख हो गया | ग्रामीणों ने देखा तो सभी लोगों की मदद से आग पर काबू पाया ।