¡Sorpréndeme!

कोरोना के बाद बदलेगा फैशन इंडस्ट्री का स्टाइल- फैशन डिजायनर आसिफ शाह

2020-05-23 67 Dailymotion

पत्रिका कीनोट सलोन में मशहूर फैशन डिजायनर आसिफ शाह ने कहा कि इस समय फैशन इंडस्ट्री सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही है। ऐसे में इसे सपोर्ट की जरूरत है, लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि हम जल्द ही इससे उबरेंगे और एक नई वापसी करेंगे। यह बात पूरी तरह से तय है कि आने वाला वक्त पुराने जैसा नहीं होगा। कोविड के बाद देश की फैशन इंडस्ट्री में बड़े बदलाव दिखाई देंगे।