¡Sorpréndeme!

टिड्डी दल: जयपुर पर फिर किया अटैक

2020-05-23 220 Dailymotion



कोरोना के कहर के बीच पाक से निकलकर सीमावर्ती क्षेत्रों से होते हुए आए टिड्डी दल ने शनिवार को एक बार फिर जयपुर और आसपास के क्षेत्र में जोरदार हमला किया है। शनिवार दोपहर टिड्डियों का दल राजधानी जयपुर के आमेर, कालवाड़,हरमाड़ा, रेनवाल, जयसिंहपुरा खोर तक पंहुच गया। टिड्डी दल ने आमेर में मनसा माता पार्क में हमला किया और नर्सरी के पेड़ पौधों को काफी नुकसान पंहुचाया।