¡Sorpréndeme!

पाकिस्तान में विमान हादसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत!

2020-05-22 106 Dailymotion

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PEA) का एक यात्री विमान शुक्रवार को कराची जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में 107 लोग सवार थे. अधिकारियों ने बताया कि उड़ान संख्या पीके-303 लाहौर से आ रही थी और विमान कराची उतरने ही वाला था कि कुछ मिनट पहले मालिर में मॉडल कालोनी के निकट जिन्ना गार्डन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
#PakistanPlaneCrash #PlaneCrash #PakFlightcollaips