¡Sorpréndeme!

'गुजरात जिंदाबाद' और 'हम फिर वापस आएंगे' नारे लगाते हुए विदा हुए 1642 प्रवासी, VIDEO

2020-05-22 1 Dailymotion

watch-video-1642-migrants-leave-rajkot-with-slogans-of-gujarat-zindabad

राजकोट। कोरोना लॉकडाउन के दरम्यान में गुजरात में फंसे अन्य राज्यों के लोग लगातार अपने घर लौट रहे हैं। वाहन नहीं मिलने से परेशान इन प्रवासी श्रमिकों द्वारा बीते कुछ दिनों से विरोध-प्रदर्शन भी हुए हैं। भीड़ के रूप में एकत्रित होकर हिंसा भी आयोजित हुई। यहां फंसे रह गए बाहर के लोगों ने गुजरात सरकार को निशाने पर लिया। गुजरातियों के लिए भी बुरा-भला कहा। मगर, आज राजकोट से जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिख रहा है कि प्रवासी खुशी-खुशी अपने गृहराज्यों को लौट रहे हैं। गुजरात से चली स्पेशल रेल में जब वे सवार हुए और खाना मिला तो तारीफ करने लगे। भारी संख्या अपने राज्यों को लौट रहे लोगों के मुंह से 'गुजरात जिंदाबाद' और 'हम फिर वापस आएंगे' नारे सुनने को मिले।